+91
     

सनातन धर्म पर आक्षेप करने वालों को सीधा उत्तर एक सनातनि द्वारा


एक सभा में कोई व्यक्ति सनातन धर्म को पाखंड धर्म और कुरीतियों का धर्म कह कर आक्षेप पर आक्षेप और अनर्गल प्रलाप कर रहा था और जब सनातन धर्म के अनुयायी की जवाब देने की बारी आई तो उस सनातनि ने एक प्रश्न रखा।

 

सनातनि  :- महोदय आपका बालक कुछ दिन पहले बाहर खड़े होकर अपने साथियो को अभद्र भाषा में सम्बोधित कर रहा था और गाली गलौच भी कर रहा था ।

 

विरोधी  :- हैरान होते हुए, भाईसाहब यहाँ चर्चा सनातन  धर्म के पाखंड  की चल रही है  आप मेरे बच्चे को क्यों बीच में घसीट रहे हो।

 

सनातनी :- क्या यह सत्य है या नहीं है ?

 

विरोधी  :- ने फिर से यह जवाब दिया कि उस बात का इससे क्या लेन देन है?

 

सनातनी  :- महाराज पहले आप पुष्टि कीजिये 

 

महाराज पहले आप पुष्टि कीजिये क्योकि उसके बाद आपके बालक को पुलिस भी ले गई थी जिसमे उसने अश्लील बातें भी कही और हाथापाई भी की, क्या आप अपने बालक को यह सब सिखाते है।

 

 विरोधी:-कुछ झेंपते हुए फिर से बोला उसमें इस बात का क्या लेनदेन है 

 

सनातनी :- महाराज आप अपने बच्चे को ऐसी शिक्षा देते है ?

 

विरोधी :- सकुचाते हुए क्या कभी माँ बाप अपने बालक को गलत शिक्षा देते है और क्रोधित होते हुए बोले बालक बाहर जो भी करे उसमे क्या मेरी जिम्मेदारी है ?

 

सनातनी :- मुस्कराते हुए, महाराज सनातन धर्म के जितने भी ग्रंथ है अगर किसी भी कुरीति की शिक्षा देते है तो लिखा हुआ दिखाइए।

 

और सनातन धर्म के नाम की आड़ में अगर कोई गलत काम करता है तो इसमें सनातन धर्म कैसे गलत हुआ आपके बालक को आपने गलत शिक्षा नही दी और उसने गलत किया तो वो गलत।

और सनातन धर्म ने अपने अनुयायी को गलत शिक्षा नही दी और अगर वो गलत करे तो सनातन धर्म गलत कैसे???

 

आज कुरीतियाँ धर्म में नहीं अपितु धर्म के नाम की आड़ में कुरीतियाँ फैलायी जाती हे , और अपनी साम्प्रदायिक दूकाने चलायी जाती हे ।

 

अपने सत्य सनातन ग्रंथो का अध्ययन करें और अपने सनातन धर्म को जानने का प्रयास करे, और कुरीतियाँ फलाने वालों से बचें और बचायें।

 

 🌷राम राम🌷

www.sanatangurukul.org

Other Blogs
Sanatan Gurukul